बारिश से किसानों में मायूसी, टमाटर की फसल को नुकसान
Advertisement
मौसम का बदला मिजाज, बूंदाबांदी से जनजीवन अस्त व्यस्त, दिनचर्या बदली
बारिश से किसानों में मायूसी, टमाटर की फसल को नुकसान ठंड से घरों में रहने को मजबूर हुए लोग मधुबनी : मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार के दिन में करीब एक बजे से हल्की बारिश होने लगी. जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो […]
ठंड से घरों में रहने को मजबूर हुए लोग
मधुबनी : मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार के दिन में करीब एक बजे से हल्की बारिश होने लगी. जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वातावरण में फिर से बदलाव आ गया है. शीतलहर से लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त रहा.
दो दिन पूर्व से निकल रहे धूप के कारण ठंड से मिली राहत की जगह दुबारा कनकनी ने लोगों को परेशान कर दिया. हल्की बारिश के कारण लोगों को ठंड का डबल मार भी सहना पड़ रहा है. ज्यादतर लोग घर में दुबके रहे. किसान मायूस हैं. टमाटर के फसल को काफी नुकसान उठाना पर रहा है. मौसम विभाग ने पहले से ही सर्तक रहने की चेतावनी दे रखी है. ठंड बढ़ने के कारण लोग घर में दुबके रहे. लोग घर से बाहर निकलने से बचने की कोशिश करते रहे. रूक रूक कर हो रहे बूंदाबांदी और ठंड के कारण लोग कई महत्वपूर्ण कार्य भी नहीं कर सके.
रुक रुक कर होती रही बारिश : सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे. मंद मंद चल रही पछिया हवा ठंड का अहसास करा रही थी. सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही थी. बारिश हाने से लोग परेशान दिखे. बादल भी छाये रहे. जिससे अंधेरे जैसा वातारण रहा. बढ़ रहे ठंड को लेकर स्कूल कॉलेज का समय भी बदल गया है. बारिश की वजह से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा. बदल रहे मौसम के कारण छोटे बच्चे और बूढ़े को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है.
मजदूरों पर भी दिखा असर : दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों को ठंड और बारिश के कारण परेशानी झेलनी पड़ी. बारिश और ठंड के कारण कामकाज प्रभावित रहा. रोजगार को लेकर दर्जनों मजदूर रेलवे स्टेशन और कोतवाली चौक पर रोजगार के तलाश में खड़े दिखे. लेकिन बदलते मौसम की वजह से दर्जनों मजदूरो को वापस घर लौटना पड़ा. कारण लोग मौसम को लेकर निर्माण कार्य भी रोक रखा था.
सड़कें भी रहीं सुनी : सुबह से हो रही हल्की बूंदाबांदी के कारण सड़क भी सुनी रही. सामान्य दिनों की तरह सड़क पर कोई चहल पहल नहीं थी. दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ नहीं थी. हल्की पछिया हवा ठंड का अहसास करा रहा थ. जगह-जगह लोग अलाव की व्यवस्था पर तापते बैठे थे. बदलते मौसम से लोग काफी परेशान थे. दिनभर लोग घर में ही दुबके रहे. जरूरी कामकाज को ही घर से लोग बाहर निकले.
मधवापुर. प्रखंड क्षेत्र में बूंदा-बांदी होने से आमजनजीवन प्रभावित हुआ. पिछले तीन चार दिनों से दोपहर बाद धूप खिलने से लोगों को ठंड की कहर से राहत मिली थी. लेकिन मौसम का मिजाज बदलने से शुक्रवार की सुबह से ठंड का कहर फिर से शुरू हो गया. सुबह से ही आकाश में बादल छाये रहने के कारण शुक्रवार को धूप नहीं खिली.
दिन के 11 बजे के बाद बूंदा-बांदी के साथ हल्की हवा चलने से अचानक ठंड में वृद्धि हो गयी. जिससे कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हुई. मौसम खराब होते ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे. बढ़ी ठंड ने खासकर बच्चों व वृद्धों की गतिविधियों पर विराम लगा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement