17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण की अष्टधातु की दो प्रतिमाएं चोरी

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के मुरली मनोहर मंदिर से बुधवार की रात अस्टधातु की बनी भगवान कृष्ण की दो प्रतिमा की चोरी हो गयी है. चोरी को लेकर मंदिर के पुजारी सुरेंद्र झा ने नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराया है. झा के द्वारा दिये गए आवेदन के अनुसार वार्ड 8 में मुरली मनोहर […]

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के मुरली मनोहर मंदिर से बुधवार की रात अस्टधातु की बनी भगवान कृष्ण की दो प्रतिमा की चोरी हो गयी है. चोरी को लेकर मंदिर के पुजारी सुरेंद्र झा ने नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराया है. झा के द्वारा दिये गए आवेदन के अनुसार वार्ड 8 में मुरली मनोहर मंदिर में 23 अक्टूबर की रात अन्य दिनों की तरह ही मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद 11 बजे रात में मंदिर को बंद कर मंदिर के प्रांगन में स्थित अपने आवास में सोने चले गये.

पर गुरुवार की जब 24 अक्तूबर के सुबह मंदिर का द्वार खोला तो मंदिर में कृष्ण और राधाकृष्ण का अस्टधातु की मूर्ति नही थी. पुजारी ने कहा कि इस बात की सूचना तत्काल ड्योढ़ी के सदस्यों को दिया गया. मंदिर के व्यवस्थापक डॉ.कुलधारी सिंह ने बताया कि उक्त मंदिर से इससे पहले वर्ष 2015 में भी दो अष्टधातु की मुरली मनोहर और बालगोपाल का मूर्ति चोरी ताला तोड़ कर की गयी थी. श्री सिंह ने बताया कि उस समय भी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
मधुबनी ड्योढ़ी के विनयधारी सिंह, बिभुधारी सिंह,अजयधारी सिंह ने बताया कि चोरी गए मूर्ति का मूल्य लाखों में होगा. थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया है कि इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें