10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत का फरमान : छात्र-छात्राओं के मोबाइल इस्तेमाल पर पाबंदी, भोजपुरी गीत पर भी रोक, …जानें और क्या?

मधुबनी : बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत हत्थापुर परसा पंचायत के परसा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर समाज की कुरीतियों को दूर करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया. इस दौरान दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर पाबंदी लगाने, शराब पीने और बेचनेवाले का बहिष्कार करने, सड़क का अतिक्रमण को दूर करने, […]

मधुबनी : बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत हत्थापुर परसा पंचायत के परसा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर समाज की कुरीतियों को दूर करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया. इस दौरान दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर पाबंदी लगाने, शराब पीने और बेचनेवाले का बहिष्कार करने, सड़क का अतिक्रमण को दूर करने, रात में आठ बजे के बाद महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर जाने सहित अन्य मुद्दे को उठाया गया. साथ ही इन पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का निर्णय किया गया. सबने एक स्वर में इन विचारों को माना. निर्णय किया गया कि यदि इन मुद्दों का किसी भी परिवार द्वारा अवहेलना की जाती है, तो पहले उस परिवार के अभिभावक को सामाजिक स्तर पर समझाने का प्रयास किया जायेगा, यदि इसके बाद भी नहीं माने, तो फिर आर्थिक जुर्माना और बाद में कानूनी कार्रवाई तक की जायेगी.

सैकड़ों लोग हुए बैठक में शामिल

बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच योगेंद्र मंडल ने की. सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि पढ़नेवाले लड़कों-लड़कियों के लिए मोबाइल पर प्रतिबंध लगेगा. अगर लड़कियों को अपने रिश्तेदारों से बात करना हो, तब वह अपने अभिभावकों के सामने बात करेंगी. वहीं, लड़कियों को शाम से पहले अपने घर लौट जाने की अपील की गयी. रात और शाम में घर से बाहर शौच के लिए निकलने पर रोक लगायी गयी.

जुआरियों को खेल पर रोक

गांव में शराब का सेवन और बिक्री करने पर रोक लगायी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि अगर समाज मे कोई शराब पीकर हंगामा करेंगे, तो उनके विरुद्ध प्रशासन को सूचित किया जायेगा. गांव में शराबबंदी को सफल बनाने एवं जुएबाजी बंद करने को भी लागू किया गया है.

शादी-विवाह में भोजपुरी गीत पर पाबंदी

बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि शादी विवाह या अन्य किसी भी अवसर पर गांव में किसी भी हाल में भोजपुरी गीत नहीं बजाया जायेगा. हिंदी या मैथिली गीत ही बजेंगे. इसके अलावा गांव में किसी भी मेले के आयोजन के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन नहीं होगा. वहीं, शादी विवाह में लड़कियों व महिलाओं के नाचने पर भी बैठक में समाज ने बहिष्कार का निर्णय किया. बैठक में यह निर्णय किया गया कि इस निर्णय पर निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा. यह कमेटी इस पर नजर रखेगी. उप मुखिया अफाक आलम ने बताया है कि समाज कुरीतियों को ग्रहण कर रहा था. छोटी-छोटी उम्र में ही बच्चों के हाथ में मोबाइल आने, रात को खुले में शौच के लिए बाहर जाने का परिणाम खराब आ रहा है. इसके अलावा शराब पीकर हंगामा करने के कारण आपसी मतभेद बढ़ता जा रहा है. इस कारण निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel