बाबूबरही : थाना क्षेत्र के कुकरूपट्टी गांव निवासी सुनील कुमार सुमन व अनीता देवी का पुत्र अमित कुमार ने राजस्थान के कोटा में सुसाइड कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके घर पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मिली जानकारी अनुसार अमित मधुबनी के रांटी स्थित नवोदय विद्यालय से इसी वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा में 96 फीसदी अंक के साथ पास किया था.
वहीं अमित का छोटा भाई सुमित भी मधुबनी के एक निजी विद्यालय से दसवीं कक्षा में 85 फीसदी अंक से पास किया है. अप्रैल माह में दोनों भाई आईआईटी की तैयारी करने कोटा गये थे. जहां दोनों भाई कुछ दिन एक साथ रहे. किन्तु कुछ ही दिनों में दोनों भाई अपना कमरा अलग कर लिये. लोगों ने बताया कि अमित बचपन से ही पढ़ने में मेधावी छात्र था. वह आइआइटी इंजीनियर बनना चाहता था. जानकारी मिलते ही उनके पिता-माता, मामा जगन्नाथ यादव व चचेरा भाई जीतेन्द्र शव का लाने कोटा पहुंच गये हैं.