बारिश के िदनों में घर छोड़ने को िववश होते हैं लोग
Advertisement
वार्ड आठ की प्रोफेसर कॉलोनी में जलजमाव से परेशानी
बारिश के िदनों में घर छोड़ने को िववश होते हैं लोग मधुबनी : वार्ड नंबर 8 के प्रोफेसर कॉलोनी में जल जमाव से लोग परेशान हैं. हल्की बारिश से पूरा कॉलोनी लबालब हो जाता है. सड़क पर पानी के साथ लोगों के घरों में भी पानी चला जाता है. प्रत्येक वर्ष लोग घर छोड़ने को […]
मधुबनी : वार्ड नंबर 8 के प्रोफेसर कॉलोनी में जल जमाव से लोग परेशान हैं. हल्की बारिश से पूरा कॉलोनी लबालब हो जाता है. सड़क पर पानी के साथ लोगों के घरों में भी पानी चला जाता है. प्रत्येक वर्ष लोग घर छोड़ने को मजबूर हो जाते है. स्थानीय निवासी डा. प्रेम कुमार बैरोलिया ने बताया कि लोग शौक से मकान बनाये है.
लेकिन 4 से 5 महीना यहां के लोग परेशान रहते हैं. नगर परिषद के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं होती है. दिखावे को मजदूर भेज दिए जाते है. इसी प्रकार मधुबनी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील कुमार नायक ने कहा कि पूरा प्रशासन तंत्र शहर में जल निकासी को लेकर खाना पूर्ति कर रहा है.
1989 में बसी कालोनी. 1989 में पुराने निजी बस स्टैंड के समीप प्रोफेसर कॉलोनी के नाम से कॉलोनी की स्थापना हुई. धीरे धीरे यह शहर का रिहायसी इलाका बन गया. शहर के गणमान्य लोग यहां रहना शुरू किया. आलम यह है कि अब तक इस कॉलोनी में नाला का निर्माण नहीं हुआ है. स्थानीय निवासी पीके बैरोलिया, अशोक लाल, चिंताहरण प्रसाद, हरिशंकर लाल, बाबू नंदन यादव, प्रो. नीलम बैरोलिया आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायक व नप प्रशासन से प्रत्येक वर्ष सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. यहां अब तक एक भी नाला का निर्माण नहीं हुआ है. 50 घर से अधिक लोग जल जमाव से परेशान रहते है.
मुख्य सड़क पर सालों भर पानी
पुराने निजी बस स्टैंड के समीप से कॉलोनी को जाने वाली मुख्य सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है. सड़क पर कीचड़ जमा रहने से यहां पैदल चलना भी मुश्किल है. बरसात के दिनों में कई लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को होती है. स्कूल जाने के लिए उन्हें मुख्य सड़क पर स्कूली बस पर चढने के लिए आना पड़ता है. कॉलोनी में सड़कों पर पानी जमा तथा मुख्य सड़क पर कीचड़ रहने से काफी परेशानी होता है.
नहीं होती जलनिकासी. वार्ड आठ के प्रोफेसर कॉलोनी से जल निकासी नहीं हो पाती है. कॉलोनी से जल निकासी का एक मात्र साधन राज कैनाल है. टेलीफोन एक्सचेंज के समीप से निकलने वाला राज कैनाल तथा तत्कालीन मिथिला टॉकीज के समीप बनी पुलिया जाम पड़ा है. जिसकी सफाई ठीक तरीके से नहीं हो पाती है. जिसके कारण जल जमाव की समस्या रहती है.
नप प्रशासन करे पहल
वार्ड आठ की पार्षद रेखा नायक ने कहा कि शहर के तीनों मुख्य कैनाल वाटसन, किंस व राज कैनाल की सही तरीके से सफाई के बाद ही शहर में जल निकासी हो सकती है. बरसात के दिनों में इसकी सफाई खानापूर्ति है. मैं कॉलोनी की समस्या से अवगत हूं. जल निकासी का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन नप प्रशासन इसकी पहल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement