Advertisement
नप की मुख्य व उपमुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी
मधुबनी :नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुनैना देवी व उपमुख्य पार्षद बारिश अंसारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तलवार लटकने लगी है. इनके विरुद्ध पिछले 15 दिनों भीतर पक रही खिचड़ी के बाद विक्षुब्ध सदस्य अब खुलकर मैदान में आ गये हैं. मुख्य व उपमुख्य पार्षद के कार्यकाल के दो साल पूरा होने के ठीक […]
मधुबनी :नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुनैना देवी व उपमुख्य पार्षद बारिश अंसारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तलवार लटकने लगी है. इनके विरुद्ध पिछले 15 दिनों भीतर पक रही खिचड़ी के बाद विक्षुब्ध सदस्य अब खुलकर मैदान में आ गये हैं. मुख्य व उपमुख्य पार्षद के कार्यकाल के दो साल पूरा होने के ठीक एक दिन बाद सोमवार को नप के कुल 29 में से एक तिहाई पार्षदों ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. जिसमें इनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की गयी है.
इसके बाद नप का सियासी पारा अचानक गर्म हो गया है. सोमवार को वार्ड पार्षद 10 बजे कार्यालय पहुंच कर कार्यपालक पदाधिकार को आवेदन सौंपा. विक्षुब्ध पार्षदों का कहना है कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद चुने गये उस कसौटी पर व खरे नहीं उतर रहे हैं. गौरतलब हो कि 9 जून 2017 को सुनैना देवी व बारिस अंसारी मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद चुने गये थे.
इन पर लगाया गया आरोप
मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद पर 10 पार्षदों ने गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रकट किया है. पार्षदों ने कहा है कि शहर में समुचित सफाई व्यवस्था नहीं हुआ है, विभिन्न योजनाओं की धीमी प्रगति एवं आवास योजना में लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान एक वित्तीय वर्ष बित जाने के बाद नहीं किया गया है. इसमें मुख्य व उपमुख्य पार्षद विफल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement