मधेपुर : एक पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया़ घटना भेजा थाना क्षेत्र के डारह गांव की है़ इस घटना को लेकर डारह गांव निवासी मो़ सद्दाम की पत्नी लाडली प्रवीण ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी पति मो़ सद्याम, सौतन तबस्सुम प्रवीण सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों को नामजद किया गया है. उफआईआर में पीड़िता ने कहा है कि उनकी शादी वर्ष 2017 में मो़ सद्याम के साथ हुई थी.
शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रूपये की मांग की जाने लगी़ जिसको लेकर बराबर उनके साथ मारपीट की जा रही थी़. इधर कुछ दिन पहले मेरे पति ने दूसरी शादी कर दूसरी पत्नी को घर ले आये. जिसके बाद पति, सौतन, सास, ससुर सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से मुझे बाहर निकाल दिया. फिलहाल वह अपने मैके दर्जिया गांव में अपने पिता कबीर अहमद के घर पर रही है़ थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.