मधुबनीः आंधी, बारिश व व्रजपात से जिले में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस दौरान तीन लोगों की जान चली गयी. इनमें दो की मौत वज्रपात से हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत फूस की झोपड़ी गिरने से हो गयी. इसके अलावा दो सौ से ज्यादा कच्चे व फूस के मकान आंधी के कारण गिर गये. इस वजह से दर्जनों लोग बेघर हो गये.
मरनेवालों में खजाैली के नवटोलिया की नासरा खातून व श्रीपुर हाटी दक्षिण पंचायत के शाहपुर हरि ठाकुर शामिल हैं. दोनों की मौत वज्रपात से हुई है. वहीं, फुलपरास पुरबारी गांव में आंधी व बारिश के दौरान घर गिरने से पचास साल के सोनाई ठाकुर की मौत हो गयी. घटना के समय सोनाई सोया हुआ था. छप्पर का बांस मधुबनी में व्रजपात
उसके सिर पर गिर गया. इस वजह से सिर में गंभीर चोट आयी और मौके पर ही सोनाई ने दम तोड़ दिया. आंधी व तेज बारिश से सबसे अधिक नुकसान जिले के पूर्वी भाग में हुआ है. खासकर झंझारपुर, फुलपरास,घोघरडीहा व खजाैली में करीब लाखों की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है.