स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में एनएच 105 को किया जाम
Advertisement
ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत,एनएच जाम
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में एनएच 105 को किया जाम दुर्घटना स्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की कर रहे थे मांग रहिका : दरभंगा-रहिका-जयनगर एनएच 105 पर कपिलेश्वर जगत चौक के पास बाइक व ट्रक के बीच हुई टक्कर में इंद्रजीत कुमार साह (20) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. […]
दुर्घटना स्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की कर रहे थे मांग
रहिका : दरभंगा-रहिका-जयनगर एनएच 105 पर कपिलेश्वर जगत चौक के पास बाइक व ट्रक के बीच हुई टक्कर में इंद्रजीत कुमार साह (20) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक रहिका प्रखंड के सतलखा
चंद्रसेनपुर निवासी अश्विनी कुमार साह का पुत्र था.
सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार इंद्रजीत कुमार के चचेरे भाई विकाश कुमार साह (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. दुर्घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों चचेरे भाई लोइमा दरभंगा स्थित आईटीआई कॉलेज से अंकपत्र लाने के लिए बाइक से सुबह घर से निकले थे. वहां से लौटने के क्रम में रहिका की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आ गये. जिसमें इंद्रजीत कुमार साह की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गये. दुर्घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कपिलेश्वर जगत चौक के पास एनएच 105 को जाम कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. जिसके कारण पिछले दो घंटे से दरभंगा-रहिका-जयनगर एनएच 105 पर आवागमन पूरी तरह ठप है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची रहिका थाने की पुलिस ने ट्रक चालक को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में लगे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement