10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी निरीक्षक बन दर्जनों कामगारों से की ठगी

मधुबनी : श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की जगह श्रम परिवर्तन पदाधिकारी की मुहर लगाकर दर्जनों कामगारों का जाली परिचय पत्र निर्गत कर प्रति कामगार 340 रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. मामला पंडौल प्रखंड के कमलपुर गांव की बताया जा रहा है. विभाग इसकी जांच शुरू कर दिया है. क्या है मामला. पंडौल प्रखंड […]

मधुबनी : श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की जगह श्रम परिवर्तन पदाधिकारी की मुहर लगाकर दर्जनों कामगारों का जाली परिचय पत्र निर्गत कर प्रति कामगार 340 रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. मामला पंडौल प्रखंड के कमलपुर गांव की बताया जा रहा है. विभाग इसकी जांच शुरू कर दिया है.

क्या है मामला. पंडौल प्रखंड के कमलपुर गांव के सुनीता देवी, गणेश राय, उदगार राय, लाल बाबू राय, मंटू राय, अमित राय, भीखन राय सहित चार दर्जन से अधिक कामगारों द्वारा गुरुवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंडौल के यहां अंशदान जमा करने के लिए पहुंचे. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विपिन कुमार ने परिचय पत्र को देखकर अंशदान जमा करने से मना कर दिया. परिचय पत्र में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की जगह श्रम परिवर्तन पदाधिकारी का मुहर लगा था. वहीं 20 रुपये शुल्क की जगह 340 रुपये की राशि अंकित था. जिसके वाद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने कामगारों को कहा कि आपलोग ठगी के शिकार हो गये हैं.
आपलोगों का परिचय पत्र जाली है. जिसके बाद पदाधिकारी द्वारा उक्त कामगारों से परिचय पत्र निर्गत करने वाले के बारे में जानकारी ली गयी. कामगारों ने बताया कि जाले प्रखंड के एक व्यक्ति द्वारा हमलोगों का परिचय पत्र 3 अक्टूबर 16 को बनाया गया, जिसके साथ मधुबनी का भी एक व्यक्ति था. इस संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंडौल विपिन कुमार ने बताया कि कामगारों के परिचय पत्र में निबंधन संख्या 5 हजार से उपर अंकित है. जबकि पंडौल प्रखंड में 1753 कामगारों का निबंधन कर परिचय पत्र निर्गत किया गया है. वर्तमान में कामगारों की ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा 16 अंकों का निबंधन संख्या प्राप्त कर परिचय पत्र निर्गत किया जायेगा. बताते चलें कि बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार योजना के तहत मजदूरों का परिचय पत्र निर्गत करने के एवज में शोषण की इस धरना से श्रम विभाग अब इसकी खोजबीन में जुट गया है. श्रम अधीक्षक शिव चंद्र कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है, जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जा रही है, उसके द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
मामला श्रम संसाधन विभाग के पंडौल प्रखंड का
ठग ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के बदले श्रम परिवर्तन पदाधिकारी की लगायी मुहर
प्रति कामगारों से वसूले 340 रुपये , अंशदान करने पहुंचे कामगार तो सामने आया मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें