खाजेडीह (मधुबनी) : लदनियां थाना के डलोखर गांव के काशी टोले में हुए आपसी विवाद में शत्रुघ्न यादव ने अपनी पत्नी कविता देवी की लोहे के रॉड से पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद शत्रुघ्न यादव गुरुवार को अहले सुबह अपनी ससुराल (बाबूबरही थाने के पिरही गांव) पहुंच अपने ससुर घूरन यादव को सूचित किया कि आपकी पुत्री कविता की मौत जहर खाने से हो गयी है.
Advertisement
मधुबनी में पत्नी को रॉड से पीट कर मार डाला
खाजेडीह (मधुबनी) : लदनियां थाना के डलोखर गांव के काशी टोले में हुए आपसी विवाद में शत्रुघ्न यादव ने अपनी पत्नी कविता देवी की लोहे के रॉड से पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद शत्रुघ्न यादव गुरुवार को अहले सुबह अपनी ससुराल (बाबूबरही थाने के पिरही गांव) […]
वहीं दिल्ली में नौकरी कर रहे मृतका के भाई देवनारायण यादव ने दूरभाष से पुलिस को
मधुबनी में पत्नी
अपनी बहन की हत्या किये जाने की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शत्रुघ्न यादव को महावीर ईंट भट्ठा के समीप खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक धारदार कुल्हाड़ी बरामद की है. घटना की सूचना मिलते ही डलोखर सहित आसपास के गांव में सनसनी फैल गई. कविता के शिवम कुमार और सोनू कुमार दो पुत्र हैं. उन्हें मायके से पहुंचे मृतका के परिजन अपने साथ लेते गए. मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement