मधुबनी: बिहार में मधुबनी जिले के बासोपटटी थाना अंतर्गत चाटाभनी गांव में कल रात अज्ञात हमलावरों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक की तेज हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक एके पांडेय ने आज बताया कि मृतक का नाम महाकांत प्रतिहासता (80) है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाकांत अपने घर से कुछ गज की दूरी पर एक दलान में अकेले सोये हुए थे तभी उन पर हमला किया गया. आज सुबह ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा उन्हें दलान में मृत पाये जाने पर इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गयीं. पांडेय ने बताया कि हत्यारों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.