मधुबनी : बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता को अब बिजली का उपयोग करने में परेशानी होगी. बिजली विभाग जल्द ही प्री पेड मीटर लगाने जा रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि पॉवर कंपनी अब प्री पेड मीटर लगायेगी. प्री पेड मीटर लग जाने से उपभोक्ता को लाइन का उपयोग करने के लिए पहले अपने मीटर को रिचार्ज कराना होगा. जब तक राशि रहेगा बिजली जलेगी. राशि खत्म होते ही उपभोक्ता का लाइन अपने आप कट जायेगा.
Advertisement
प्री-पेड मीटर लगायेगा बिजली विभाग
मधुबनी : बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता को अब बिजली का उपयोग करने में परेशानी होगी. बिजली विभाग जल्द ही प्री पेड मीटर लगाने जा रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि पॉवर कंपनी अब प्री पेड मीटर लगायेगी. प्री पेड मीटर लग जाने से उपभोक्ता […]
प्रथम फेज में सरकारी कार्यालय में लगेगा मीटर : कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा प्रथम फेज में सरकारी भवन व कार्यालय में मीटर लगाने का काम किया जायेगा.
श्री कुमार ने बताया कि अप्रैल 2018 से जिले के सभी कार्यालय व आवास पर मीटर लगाने का काम शुरू किया जायेगा. इसको लेकर 600 मीटर का मांग पत्र नार्थ बिहार पॉवर कंपनी को भेजने का काम किया जा रहा है.
10 हजार का है मीटर : कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि प्री पेड मीटर का मूल्य 10 हजार रुपये है. जिस कार्यालय व भवन में मीटर लगाने का काम होगा उस विभाग को मीटर का मूल्य जमा करना होगा.
जब तक रहेगा बैलेंस जलेगी बिजली
एक मीटर की कीमत है दस हजार रुपये
उपभोक्ताअों को देनी होगी रकम
रिचार्ज के लिए
बनेगा सेंटर
कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि उपभोक्ता को मीटर रिचार्ज कराने के लिए बिजली विभाग स्थित रिचार्ज सेंटर पर जाना होगा. जहां वे अपने मीटर का 10 डीजीट का कोड लिखकर देंगे और जितना राशि का रिचार्ज कराना है. वह राशि जमा करेंगे तभी उनका लाइन चालू होगा. श्री कुमार ने बताया कि अभी आम उपभोक्ता का इसका लाभ नहीं दिया जायेगा. दिसंबर 2018 तक जिले के 50 फीसदी उपभोक्ता के यहां मीटर लगाने का लक्ष्य रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement