10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल उपभोक्ताओं पर 12 करोड़ बकाया

विभाग ने बकायेदारों को किया नोटिस मधुबनी : बीएसएनल के उपभोक्ता पर कंपनी का करोड़ों रुपये जिले में बकाया है. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, केंद्रीय कार्यालयों, निजी संस्थाओं, राज्य सरकार के कार्यालयों पूर्व में स्थापित टेलीफोन बूथ संचालकों, ग्रामीण पंचायतों, निजी घरों, बीएसएनएल के सेवानिवृत कर्मियों, राज्य सरकार के कार्यालयों सहित अन्य विभाग पर कुल 11 करोड़, […]

विभाग ने बकायेदारों को किया नोटिस

मधुबनी : बीएसएनल के उपभोक्ता पर कंपनी का करोड़ों रुपये जिले में बकाया है. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, केंद्रीय कार्यालयों, निजी संस्थाओं, राज्य सरकार के कार्यालयों पूर्व में स्थापित टेलीफोन बूथ संचालकों, ग्रामीण पंचायतों, निजी घरों, बीएसएनएल के सेवानिवृत कर्मियों, राज्य सरकार के कार्यालयों सहित अन्य विभाग पर कुल 11 करोड़, 83 लाख, 83 हजार रुपया विभाग का बकाया है.
नोटिस भेजे जाने के बाद भी नहीं कर रहे भुगतान
बीएसएनएल के वित्तीय सलाहकार गणेश चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल बकाएदारों से बकाया की वसुली के लिए डाक एवं थाना के माध्यम से नोटिस भेजा है. कुल 15,794 उपभोक्ताओं की नोटिस भेजा गया है. इन बकायादारों से वसूली के लिए जिले में लगातार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. जिनके माध्यम से वसूली के प्रयास किए जा रहे है.
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को घोघरडीहा में 21 फरवरी को साहघाट में 27 फरवरी को उमगांव में 16 एवं 22 फरवरी को मधुबनी बीएसएनएल कार्यालय पर कैंप का आयोजन किया गया है . जिसमें मधुबनी अनुमंडल के 700 बकायेदारों को नोटिस दिया गया है. 22 फरवरी को आयोजित कैंप में 325 डब्लूएलएल के उपभोक्ताओं के बकाये के निष्पादन के लिए कैंप लगेगा. 24 फरवरी को मधुबनी कोर्ट परिसर में विशेष लोक अदालत में भी बकायेदारों के साथ बकाया बिल के भुगतान को लेकर समझौता किया जायेगा. सहायक महाप्रबंधक दूरसंचार सुमन कुमार झा ने कहा कि बकायेदारों द्वारा बिल का भुगतान नहीं करने पर सर्टिफिकेट कैंप किया जायेगा.
इन पर है लाखों का बकाया
नाम रकम
केंद्रीय सरकार के कार्यालयों पर 3,48,390
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 14,17,860
निजी घरों के उपभोक्ताओं पर 7,38,66,782
निजी संस्थानों पर 6,64,475
टेलिफोन बुथ 2,89,05,463
पंचायत पर 34,74,128
बीएसएनल के सेवा निवृत कर्मियों 26,554
राज्य सरकार के कार्यालयों पर 37,24,379

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें