गड़बड़ी. हाल जिले में बनने वाले 11 पावर सब स्टेशनों का
Advertisement
निर्माण की समय सीमा समाप्त अब तक जमीन भी उपलब्ध नहीं
गड़बड़ी. हाल जिले में बनने वाले 11 पावर सब स्टेशनों का मधुबनी : दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योती कुटीर उद्योग के तहत जिला में बनने वाले 11 नये पॉवर सब स्टेशन के लिये अब तक दो जगहों पर जमीन उपलब्ध नहीं हो सका है. जिस कारण एक ओर जहां लोगों को परेशानी हो रही है […]
मधुबनी : दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योती कुटीर उद्योग के तहत जिला में बनने वाले 11 नये पॉवर सब स्टेशन के लिये अब तक दो जगहों पर जमीन उपलब्ध नहीं हो सका है. जिस कारण एक ओर जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं विभाग को भी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि इन विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण दिसंबर 2107 में ही हो जाना था. पर अब तक दो जगहों पर जगह भी उपलब्ध नहीं हो सका है. वहीं जिन जगहों पर जमीन मिल भी गया है वहां पर भी अब तक काम पूरा नहीं हो सका है. विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट से मिली जानकारी के अनुसार ग्यारहों जगह पर बनने वाले पावर सब स्टेशन का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पटवन सहित आम लोगों को नियमित विद्युत देने की थी.
यहां पर बनेगा पॉवर स्टेशन. प्राेजेक्ट के कार्यपालक अभियंता मो. शाजीद हुसैन ने बताया कि जिले के जयनगर प्रखंड के बेला में नया पॉवर सब स्टेशन बनाना है. वहीं बाबूबरही के बरूआर, बेनीपट्टी के बसैठा, हरलाखी के हिसार कलुआही के करमौली, लौकहा के धनुखी, लौकही के जरौली, मधेपुर के भीठ भगवानपुर, पंडौल में पंडौल घोघरडीहा में सांगी, और राजनगर में कटैया में नया पॉवर सब स्टेशन बनाया जा रहा है. हुसैन ने बताया कि पंडौल एवं जयनगर में जमीन नहीं मिलने के कारण वहां काम शुरू नहीं किया गया है. कार्यपालक अभियंता हुसैन ने बताया कि जहां जमीन नहीं मिल रहा है. वहां के अंचलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.
बीआरजीएफ फेज दो से बनेगा पॉवर स्टेशन. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिस तरह से प्रत्येक दिन जिला में नया उपभोक्ता बढ़ रहा है. उसी हिसाब से पॉवर कंपनी संसाधन में भी बढ़ोतरी कर रही है. ताकि उपभोक्ता को परेशानी नहीं हो. हुसैन ने बताया कि बीआरजीएफ फेज दो योजना के तहत इस साल तीन और नया पावर सब – स्टेशन बनाया जायेगा. इसके तहत बिस्फी प्रखंड के सिमरी में नया पॉवर सब स्टेशन बन रहा है. राजनगर प्रखंड के रामपट्टी में बनाया जा रहा है. वहीं बेनीपट्टी प्रखंड के अरेड़ पंचायत में भी बनाया जा रहा है. हुसैन ने बताया दिसंबर 2019 तक जिला के प्रत्येक परिवार में विद्युत कनेक्शन दे दिया जायेगा. कनेक्शन ज्यादा होने से बढ़ने वाली लोड के कारण विभाग पहले से ही सभी जगह पर पोल तार सहित नया पॉवर सब स्टेशन तैयार कर लेना चाहती है.
दिसंबर में ही हो जाना था काम पूरा, पंडौल व जयनगर में स्टेशन के लिए अब तक जमीन ढूंढ रहा विभाग
10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पॉवर स्टेशन
कार्यपालक अभियंता हुसैन ने बताया कि एक सब स्टेशन के निर्माण के लिए लगभग 10 करोड़ रुपया लागत आता है. जहां जहां ट्रांसफॉर्मर बनना है. उस एरिया के संवेदक को प्रोजेक्ट द्वारा राशि उपलब्ध करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement