राजनगर : तेज गति से आ रहे ट्रक की ठोकर से चार वर्षीय बालक की मौत चिचरी कानूनगो चौक पर हो गयी. उसकी पहचान सिरहा नेपाल के बेल्हा कट्टी निवासी प्रांजल कुमार के रूप में की गयी है. वह चिचरी स्थित अपने ननिहाल आया था. जानकारी अनुसार, बालक चौक पर अपने परिजन के साथ कुछ खरीदने आया था. सड़क पार करने के क्रम में ट्रक से ठोकर लगने से गिर गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बच्चा ट्रक के पीछे के चक्का के नीचे दब गया. स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी लाया गया.
लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. ट्रक ठोकर मार कर राजनगर तरफ भाग निकला. स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा करते हुए गंज मोहल्ले में ट्रक समेत चालक व खलासी को पकड़ लिया. उसे लोगों ने पुलिस अभिरक्षा में दे दिया है. जानकारी के अनुसार, चिचरी निवासी राजकुमार के पुत्री लक्ष्मी कर्ण अपने मायके आयी थी. पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. बताते चलें कि शुक्रवार को उस परिवार में एक बच्चे का मुंडन होने वाला था, जिसमें ये लोग शामिल होने आये थे.