14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की शराब बरामद

मोतीपुर : थाना क्षेत्र के कलकलिया चौर से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात ट्रक पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. जब्त 370 कार्टन शराब की कीमत एक करोड़ है. टीम ने शराब को शिफ्ट कर रहे दो स्काॅर्पियो, तीन कार और एक मैजिक वैन को भी जब्त किया है. बरामद […]

मोतीपुर : थाना क्षेत्र के कलकलिया चौर से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात ट्रक पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. जब्त 370 कार्टन शराब की कीमत एक करोड़ है. टीम ने शराब को शिफ्ट कर रहे दो स्काॅर्पियो, तीन कार और एक मैजिक वैन को भी जब्त किया है. बरामद सभी गाड़ियों पर शराब के कार्टन लदे थे. टीम ने तीन को गिरफ्तार किया है. मौके से शराब की 41 कार्टन लदी एक इलेक्ट्रोनिक चैनल के मीडिया कर्मी की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गयी है. स्कॉर्पियो चालक मो चांद को पूछताछ के लिए कांटी थाने पर रखा गया है. डीपीआरओ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने इसकी जानकारी दी है.

जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप मोतीपुर पहुंची है. कारोबारी छोटी गाड़ियों से शराब को ठिकाने लगा रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद अधीक्षक दीनबन्धु के नेतृत्व में टीम मोतीपुर पहुंची. टीम को जानकारी मिली कि हरियाणा नंबर का ट्रक पंचरुखी की तरफ जाते देखा गया है. टीम जब
मुजफ्फरपुर में एक
पंचरूखी से आगे बढ़ी तो एक इंडिका कार को रोक कर जांच की. कार पर शराब के कई कार्टन लदे थे. टीम ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने कलकलिया चौर में शराब की खेप पहुंचने की बात बतायी. इसके बाद टीम वहां पहुंची. वहां पर चार पहिया वाहनों पर शराब के कार्टन लादे जा रहे थे. टीम को देखते ही शराब कारोबारी भागने लगे. जवानों ने दौड़ा कर एक कारोबारी को दबोच लिया. सभी गाड़ियों में शराब लदी थी. शराब हरियाणा मेड थी. टीम ने मौके से अलग-अलग गाड़ियों से 370 कार्टन से ज्यादा शराब के कार्टन को जब्त किया. गिरफ्तार लोगों में साहेबगंज का बालेंद्र कुमार और कांटी का विकास कुमार शामिल है. उत्पाद विभाग की टीम प्राथमिकी कर कार्रवाई कर रही है.
मीडियाकर्मी की प्रेस लिखी स्कॉर्पियो जब्त
कलकलिया चौर से हरियाणा नंबर के ट्रक से उतारी जा रही थी खेप
उत्पाद विभाग की टीम ने दो स्कॉर्पियो, तीन कार व एक
मैजिक गाड़ी को किया जब्त
दो चालक और एक कारोबारी गिरफ्तार, मौके से कई कारोबारी हुए फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें