मधुबनी : गदियानी स्थित मंदिर व उसके स्वामित्व को लेकर अब विवाद गहराने लगा है. दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न है. कब जमीन पर अपने अपने कब्जा को कायम रखने के लिये हादसा हो जाये कहा नहीं जा सकता है. एक पक्ष जहां गदियानी स्थित मंदिर को राम जानकी ठाकुरवाडी कसेरा कुटी बता रहा कर अपना दावा जता रहा है, वहीं दूसरा पक्ष इसे राम जानकी मंदिर बता अपना दावा जता रहे हैं. इस मामले में अब स्थानीय समाज भी हर गतिविधि पर नजर रखने लगा है.
Advertisement
मंदिर की जमीन को लेकर गहराने लगा विवाद
मधुबनी : गदियानी स्थित मंदिर व उसके स्वामित्व को लेकर अब विवाद गहराने लगा है. दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न है. कब जमीन पर अपने अपने कब्जा को कायम रखने के लिये हादसा हो जाये कहा नहीं जा सकता है. एक पक्ष जहां गदियानी स्थित मंदिर को राम जानकी ठाकुरवाडी कसेरा कुटी बता रहा कर […]
इधर, नगर थाना क्षेत्र के गदियानी स्थित राम जानकी मंदिर की जमीन का कथित तौर पर कुछ भू-माफिया द्वारा जबरन कब्जा करने एवं अवैध तरीके से इसको बेचने का आरोप लगाते हुए कथित महंथ कौशल किशोर दास ने कार्रवाई किये जाने की गुहार थाना पुलिस एवं अंचल प्रशासन से की है. दिये आवेदन में महंथ कौशल किशोर दास ने कहा है कि वे राम जानकी मंदिर के कथित तौर पर सही व एकमात्र महंथ है. जबकि कुछ लोग गलत कागजात तैयार कर अपने आप को महंथ,
न्यास बोर्ड द्वारा गठित कमेटी का सदस्य बता रहे हैं. इन लोगों के द्वारा जीवछ चौक स्थित करीब 2 बीघा 4 कठ्ठा 10 जमीन को गलत तरीके से अनुबंध कर दिया है. अब जमीन को बेचने की भी साजिश की जा रही है. महंथ श्री दास ने कहा है कि वे इस मंदिर के सालों से सेवा करते आये हैं.
स्थानीय समाज ने भी इस बात की पुष्टि की है. पर कुछ लोग पैसे के बल पर गलत तरीके से जमीन व मंदिर की कागजात तैयार कर लिया है. जिसे कब्जाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने अंचल प्रशासन व रहिका थाना पुलिस से जीवछ चौक स्थित जमीन को कथित तौर पर भू-माफिया से मुक्त कराने की गुहार लगायी है. इस बाबत थाना प्रभारी पंकज आनंद ने बताया है कि दोनों पक्षों के द्वारा इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस प्रशासन अब अंचल प्रशासन का सहयोग लेकर कार्रवाई करने वाली है.
दो गुट कर रहे अपना दावा पेश
राम जानकी मंदिर के महंथ ने दिया जमीन को भू-माफिया
से मुक्त कराने का आवेदन
जीवछ चौक स्थित जमीन को ले तनाव, हो सकता है हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement