परेशानी. एक सप्ताह से घर से िनकलना मुश्किल
Advertisement
जलनिकासी को लेकर एसडीएम आवास घेरा
परेशानी. एक सप्ताह से घर से िनकलना मुश्किल मधुबनी : जिले में बाढ़ ने तबाही तो मचा ही रखी है, पर शहर का भी कई इलाके में जलजमाव से बुरा हाल है. जल जमाव की समस्या से जूझ रहे चकदह , भौआड़ा के लोगों ने गुरुवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी के आवास का घेराव किया. […]
मधुबनी : जिले में बाढ़ ने तबाही तो मचा ही रखी है, पर शहर का भी कई इलाके में जलजमाव से बुरा हाल है. जल जमाव की समस्या से जूझ रहे चकदह , भौआड़ा के लोगों ने गुरुवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी के आवास का घेराव किया. घेराव स्थल पर सरपंच चांद बेगम ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चकदह भौआड़ा के वार्ड 1 मंसूरी टोल, चकदह के वार्ड 2, 3, 4, 5, 6 और वार्ड 7 के रहमतगंज ठठेरी टोला मुसहरी के वार्ड 8, 9, 10 में वर्षा का पानी सभी घर में घुस गया.
जल निकासी के लिए सरपंच बेगम ने प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर सभी पदाधिकारी को आवेदन दिया , लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी. पीड़ित परिवार के सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों ने गुरुवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी का आवास का घेराव कर जल निकासी की मांग कर रहे थे. पीड़ित परिवार के गुलजार, जहांगीर, वसीर, मो. आलम, मो. सबीर, आलम मंसुरी, जंग चौधरी, निजाम, कादीर, गौड़ी शंकर चौधरी, रीता देवी, सकिना खातून, अमिरूल, दिलीप साह, कलाम अंसारी, मो. एजाज, राम बाबू साह, मो. सफीक, मंसुर, रमा देवी, मो. जाकीर, मो. समसेर, मो. मुर्तजा सहित अन्य ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से जलजमाव के कारण लोगों का हाल बेहाल है.
इन लोगों का कहना था कि पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. पीड़ित परिवार के सदस्यों को 4 फुट पानी में तैर कर घर से बाहर निकलना पड़ता है. इतना ही नहीं चारों बगल पानी लगे रहने के कारण लोगों के सामने अब भूखमरी की स्थिति बन गयी है. पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना था कि रहिका के अंचलाधिकारी से घर से निकलने के लिए नाव की भी मांग की गयी लेकिन सीओ ने नाव नहीं रहने का बात कही. इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाशा कुमारी शर्मा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर तत्काल जल निकासी के लिए रहिका के अंचलाधिकारी को आदेश दिया. एसडीओ ने बताया की नदी में पानी रहने के कारण जल निकासी में
परेशानी हो रही है. वैसे उक्त सभी वार्ड से जल निकासी के लिए विशेष व्यवस्था हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement