अपात्र राशन कार्ड धारियों की हुई सुनवाई
Advertisement
नए राशन कार्ड के लिए एक लाख पड़े आवेदन
अपात्र राशन कार्ड धारियों की हुई सुनवाई मधुबनी : एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा के न्यायालय में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत रहिका एवं पंडौल प्रखंड के अपात्र राशन कार्ड धारी की सुनवाई हुई. रहिका प्रखंड के 53 एवं पंडौल प्रखंड के 392 अपात्र लाभुकों के मामले की सुनवाई हुई. इन अपात्र लाभुकों […]
मधुबनी : एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा के न्यायालय में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत रहिका एवं पंडौल प्रखंड के अपात्र राशन कार्ड धारी की सुनवाई हुई. रहिका प्रखंड के 53 एवं पंडौल प्रखंड के 392 अपात्र लाभुकों के मामले की सुनवाई हुई. इन अपात्र लाभुकों को नोटिस जारी किया गया था. अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में अपात्र लाभुकों ने अपने पक्ष को रखा. एसडीओ ने बताया कि अपात्र राशन कार्ड धारियों में रहिका प्रखंड के 45 एवं पंडौल प्रखंड के 175 लाभूकों के कार्ड को रद्द किया गया है.
अनुमंडल कार्यालय पर बन रहा राशन कार्ड
जिले में ऐसे लाभुक जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है वे अपने अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाकर आवेदन कर सकते है. जिले में अब तक 108363 नया राशन कार्ड बनाने के लिए विभिन्न अनुमंडल कार्यालय पर दिया गया है. इन आवेदनों को प्रपत्र क में भरकर दिया जा रहा है. इनके राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुका है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं विकास मित्रों से अनुरोध किया गया है कि महादलित समुदाय के वैसे योग्य लाभुक जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है उनका आवेदन अनुमंडल स्थित आरटीपीएस काउंटर पर प्रपत्र क में पारिवारिक फोटो की तीन प्रतियों के साथ अनुमंडल कार्यालय पर जमा करने में सहयोग करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement