7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

256 बोतल के साथ छह युवक गिरफ्तार

कार्रवाई. छापेमारी में पुलिस को िमली सफलता बेनीपट्टी : अनुमंडल क्षेत्र के पतौना ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विभिन्न जगहों से 78 बोतल शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नरसाम गांव निवासी मो. शब्बीर, डमला के रामनारायण राम व जानीपुर के शत्रुघ्न सहनी […]

कार्रवाई. छापेमारी में पुलिस को िमली सफलता

बेनीपट्टी : अनुमंडल क्षेत्र के पतौना ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विभिन्न जगहों से 78 बोतल शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नरसाम गांव निवासी मो. शब्बीर, डमला के रामनारायण राम व जानीपुर के शत्रुघ्न सहनी के रूप में की गयी है. एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने कहा कि पतौना ओपी अध्यक्ष हनुमान चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने पहले नरसाम गांव से छापेमारी कर 76 बोतल शराब के साथ मो. शब्बीर व शत्रुघ्न सहनी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद दो बोतल शराब के साथ एक कारोबारी शत्रुघ्न सहनी को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर ओपी अध्यक्ष हनुमान चौधरी के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
74 बोतल के साथ युवक गिरफ्तार. बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के रथौस पंचायत के शिवौल गांव से 74 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार रथौस निवासी मो. सागीर ने गुरुवार को लखनऊ से पानी भरने वाले डिब्बा में बंद कर शराब को घर लाया था़ उस डिब्बे के उपर से बिस्कुट, दालमोट सहित कई समान रख कर किसी तरह घर पहुंचाया था़ पतौना थाना प्रभारी हनुमान चौधरी ने शराब सहित कारोबारी को धर दबोचा़ आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ इस मौके पर एसआई मो खुर्शीद आलम, वीरेंद्र कुमार सहित कई पुलिस उपस्थित थे.
21 बोतल शराब के साथ युवक पकड़ाया. जयनगर . देवधा पुलिस ने थाना क्षेत्र के धमियापट्टी पुलिया के पास से शराब की 21 बोतल के साथ गिरफ्तार किया. शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता गांव निवासी ननकू कनोजिया बताया जाता है.
शराब के साथ दो गिरफ्तार. लखनौर: मल्लाह टोल में नशे की हालत में सुकन मुखिया एवं अशोक मुखिया को पकडा. तलाशी के दौरान प्लास्टिक बैग से रॉयल स्टैग की विदेशी शराब की दो बोतल बरामद की गयी.
जिसमें एक में 375 एम एल दूसरे में 180 एम एल शराब था. पूछताछ के क्रम मे बताया कि दोनों मिलकर बाहर से शराब लाकर बेचा करते थे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गवाहों के समक्ष जब्ती सूची बनाकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में झंझारपुर कारा भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें