मधुबनी : विभाग के लापरवाही व लेट लतीफी पहल के कारण करीब पांच घंटे तक शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. इससे जिला पदाधिकारी सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों के घर में अंधेरा छा गया. वहीं विशेष रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार भौआरा दरगाह चौक के समीप मंगलवार को तार टूट गया. इस बात की जानकारी लोगों ने विभाग को दिया. विभागीय अधिकारी व लाईन मैन खुला तार लेकर टूटे तार को जोड़ने पहुंचे.
पर इसी बात का स्थानीय लोगों विरोध कर दिया. लोग खुले तार के बदले बंच केबुल लगाने की मांग कर रहे थे. इस कारण सुबह 9 बजे से 2 बजे तक शहर भर में टाउन फीडर व इमरजेंसी फीडर में लाइन बाधित रहा.
अधिकारियों के घर में अंधेरा.भौआड़ा दरगाह चौक पर बिजली तार टूटने से शहरी क्षेत्र के टाउन फीडर एवं इमरजेंसी फीडर में सुबह 9 बजे से दिन के 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहा. इसमें इमरजेंसी फीडर से शहर के अधिकांश सरकारी कार्यालय व अधिकारियों के आवास में बिजली आपूर्ति की जाती है. वहीं सदर अस्पताल में भी इमरजेंसी फीडर से ही लाइन सप्लाई की जाती है. पर इस फीडर में लाइन बंद हो जाने के कारण इन कार्यालयों में काम करने में भारी परेशानी हुई. हालांकि कई कार्यालयों में जेनेरेटर सुविधा होने के कारण वैकल्पिक इंतजाम किया गया.
बंच केबुल लगाने की कर रहा था मांग. तार टूटने से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए विभाग ने शहरी क्षेत्र में बंच केबुल लगाने की व्यवस्था किया है. लेकिन शहरी क्षेत्र में अभी भी कई जगह पर बंच केबुल नहीं लगाया गया है. जिस कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. मंगलवार को दरगाह चौक भौआड़ा के मो. जुबैर, सूरज सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर इससे पूर्व भी कई बार तार टूट चुका है. सहायक अभियंता गौरव कुमार मिस्त्री के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. श्री कुमार ने एक सप्ताह के अंदर बंच केबुल लगाने का भरोसा दिलाया तब जाकर तार जोड़ने की प्रक्रिया की गई.
बंच केबुल लगाने का काम अधूरा
विभाग के प्रोजेक्ट से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में अभी भी लगभग 500 मीटर बंच केबुल लगाना है. प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार प्रसाद ने बताया कि बंच केबुल खत्म हो गया था. जिस कारण काम रोक दिया गया था. अब केबुल आ चुका है. जल्द ही शहरी क्षेत्र के बचे जगहों पर बंच केबुल लगाने का काम शुरू कर दी जायेगी.
अस्पताल सहित अधिकतर सरकारी कार्यालयों की बत्ती गुल
डीएम व एसपी सहित आला अधिकारियों के आवास की
कटी रही बिजली