जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय के सीमा सशस्त्र बल के कमला बीओपी के जवानों ने सोमवार की रात गश्ती के दौरान 446 बोतल नेपाली देसी शराब व चार बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. कंपनी कमांडर राजीव कुमार के नेतृत्व में सीमा पार नेपाल से तस्करी कर ला रहे 446 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ सीमावर्ती गांव
अकौन्हा से तस्करी के शराब के साथ जयनगर थाना क्षेत्र के बरही गांव के विजयेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. वही अंधेरे का फायदा उठा कर बांकी तस्कर मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गये. मोटर साइकिल को जब्त कर ली गयी. मामले की जानकारी देते हुए कमला बीओपी के इंचार्ज ने बताया की मामला दर्ज कर अभियुक्त को अग्रेतर कार्यवाही के लिये उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया.