फुलपरास (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के धर्मडीहा गांव में एक प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिल कर अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी है. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थानाध्यक्ष सनोबर खां ने बताया है कि धर्मडीहा गांव के टुनटुन चौपाल का गांव की ही एक महिला के साथ दो-तीन साल से अवैध संबंध था. इसका आशा देवी विरोध किया करती थी, पर टुनटुन चौपाल हमेशा ही इसको अनसुना करता था. कई बार इस बात को लेकर पंचायतें भी बुलायी गयी थीं. टुनटुन चौपाल का अपनी प्रेमिका के साथ संबंध बना रहा. बताया जा रहा है कि
प्रेमिका के साथ
रविवार की रात भी आशा देवी ने विरोध किया था. इससे आक्रोशित होकर टुनटुन चौपाल रात में प्रेमिका के साथ सोते अवस्था में अपनी पत्नी आशा देवी की गरदन दबा कर हत्या कर दी. इसकी जानकारी सोमवार की सुबह मृतका के पिता मरली गांव निवासी मसहरू चौपाल को मिली. इधर, थाना पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतका के पिता के बयान पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी सनोबर खां ने बताया है कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
मृतका के पिता के बयान पर दो लोगों पर प्राथमिकी
फुलपरास के धर्मडीहा गांव का मामला
दो – तीन साल से था युवक का गांव के ही एक महिला से संबंध