10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूतही बलान खतरे के निशान से दो फुट ऊपर दर्जनों गांवों में घुसा पानी

फुलपरास (मधुबनी) : अनुमंडल क्षेत्र में भूतही बलान नदी का जल स्तर बढ़ने से कई गावों में बाढ़ आ गयी. नदी खतरे के निशान से दो फुट ऊपर बह रही है. नदी के दोनों तटबंधों के बीच बसे दर्जनों गांवों में इसका पानी फैल गया है. जानकारी के अनुसार, नेपाल के तराई भाग में वर्षा […]

फुलपरास (मधुबनी) : अनुमंडल क्षेत्र में भूतही बलान नदी का जल स्तर बढ़ने से कई गावों में बाढ़ आ गयी. नदी खतरे के निशान से दो फुट ऊपर बह रही है. नदी के दोनों तटबंधों के बीच बसे दर्जनों गांवों में इसका पानी फैल गया है. जानकारी के अनुसार, नेपाल के तराई भाग में वर्षा होने से जल स्तर शनिवार की सुबह में बढ़ गया.

तटबंधों के बीच बसे गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है. अवर बाढ़ प्रमंडल के कनीय अभियंता ने बताया कि नदी में पानी खतरे के निशान से दो फुट पार कर गया है. दोनों तटबंधों

भूतही बलान खतरे
पर कोई खतरा नहीं है. भूतही बलान नदी में आयी बाढ़ से चेथरू टोला , सुड़ीयाही , वलुआही , कालीपुर , धनखोर ,परसा सहित अन्य गांवों में पानी फैल गया है. सभी गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अनुमंडल पदाधिकारी कमर आलम ने बताया कि नदी में पानी खतरे के निशान से दो फुट अधिक है. कहीं कोई खतरा नहीं है .सभी सीओ को निर्देश दिया है कि बाढ़ का जायजा लेकर प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें