18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्गी फार्म में सो रहे युवक की अपराधियों ने गला रेतकर की हत्या

मुर्गी फार्म में सो रहे युवक की अपराधियों ने गला रेतकर की हत्या

परिजन व ग्रामीणों ने लिटियाही-बैजनाथपुर मार्ग को किया जाम भेलवा पंचायत के सखुवा भुट गांव की है घटना, प्रकाश चौधरी के मुर्गा फार्म में करता था काम अंदर से दरवाजा नहीं खोलने पर फार्म के ऑनर ने दरवाजा तोड़ किया प्रवेश गम्हरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवा पंचायत के सखुवा भुट वार्ड नंबर एक में मंगलवार की रात मुर्गा फार्म में सो रहे युवक की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी लालबहादुर शर्मा के पुत्र सिंटू शर्मा (30) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सिंटू बभनी पंचायत के प्रकाश चौधरी के मुर्गा फार्म में काम करता था. सिंटू पिछले 50 दिनों से मुर्गा फार्म पर ही रह रहा था. बुधवार की सुबह जब प्रकाश चौधरी अपने मुर्गा फार्म पर पहुंचा और गेट खोलने के लिए आवाज लगायी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने गेट को तोड़कर प्रवेश किया, जहां सिंटू को मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ और खून से लथपथ देखा. प्रकाश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अकमल हुसैन सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन हत्या की सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि घटनास्थल पहुंचे. मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, प्रमुख शशि यादव, बभनी के सरपंच राजेश कुमार सहित अन्य ने मामले की जानकारी ली एवं पुलिस से हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारे को बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से ब्लड सैंपल एवं वहां मौजूद मृतक का मोबाइल, बेड पर पड़ा चादर अपने साथ ले गये. मृतक के पिता व भाई एवं भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि सिंटू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह मिलनसार था. सिंटू की हत्या के बाद परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर लिटियाही-बैजनाथपुर सड़क को घंटों जामकर प्रदर्शन किया. परिजन व ग्रामीण हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दे समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel