ग्वालपाड़ा. बिहार विधानसभा चुनाव का तारीख का ऐलान होते ही प्रखंड प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में सेविकाओं व सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों को बिना किसी प्रभोलन व बिना दबाव के मतदान करने की अपील की. अपने अधिकार को काम में लाएं, वोट देने जरूर जाएं तथा पहले करो मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद किया. वहीं दूसरी ओर मतदाता को अपने मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर पीएचसी क्षेत्र की आशा ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली पीएचसी से निकलकर एनएच 106 के रास्ते हुये पूरे बाजार का भ्रमण करते हुये पुनः पीएचसी आया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पीके अग्रवाल्प, प्रभारी बीसीएम प्रेमशंकर, बीएचएम केशव कुमार, डाटा ऑपरेटर मो अली, एएनएम मनीषा कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

