कुमारखंड.
प्रखंड में महिला सशक्तीकरण अब एक नई मिसाल बनती जा रही है. मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हो गया. समापन के दिन प्रखंड के सभी 21 पंचायतों के 258 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. पूरे अभियान के दौरान विभिन्न ग्राम संगठनों 7740 महिलाओं ने भाग लिया. इसमें जीविका से जुड़ी दीदियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गैर-जीविका महिलाएं भी शामिल हुईं.महिला संवाद का यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए एक ऐसा प्रभावी मंच बनकर सामने आया, जहां उन्होंने न केवल अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, बल्कि शासन-प्रशासन के साथ सीधा संवाद स्थापित कर नीतिगत बदलावों की दिशा भी तय की. महिलाओं ने इस मंच के माध्यम से जल-जमाव, जर्जर सड़कों की मरम्मत, सामुदायिक भवनों और पुस्तकालयों की आवश्यकता, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन जैसे जन-जरूरत के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. इस दौरान 7740 महिलाओं द्वारा प्रस्तुत आकांक्षाओं को सरकार द्वारा जारी महिला संवाद पोर्टल पर अपलोड किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनकी असली समस्याओं को नीति-निर्माण की प्राथमिकता में लाना था.
मौके पर सौरभ कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक कुमार श्रवण, एसजेवाइ बीआरपी पवन कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रीतम कुमार, श्वेता स्वराज, क्रान्ति देवी, राजेश कुमार विश्वास, नेहा कुमारी, मोनी कुमारी, मोनम, श्वेता कुमारी, पूजा कुमारी, विनोद कुमार आदि मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

