19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

मधुबन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

उदाकिशुनगंज .

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबन में मंगलवार को नवज्योति महिला जीविका ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रखंड परियोजना पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सिंह ने किया. महिला संवाद कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और सरकार के समक्ष खुलकर बात रखी. प्रखंड परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि विकास की राह का वाहक बन रहा है महिला संवाद कार्यक्रम. महिला संवाद कार्यक्रम सशक्त, जागरूक और भागीदारीपूर्ण बिहार की ओर एक मजबूत कदम है. इस मंच के माध्यम से महिलाएं अपनी समस्याओं को उजागर कर रही हैं और विकास की संभावनाओं को तलाश रही हैं. साथ ही महिलाएं अपनी अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को सरकार तक सीधे पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम सरकार के साथ महिलाओं के सीधे संवाद का अनूठा माध्यम है. कार्यक्रम के दौरान महिला संवाद जागरूकता वाहन के डिजिटल स्क्रीन पर लोक कल्याणकारी योजनाओं की सफलता पर आधारित 3 फिल्में प्रदर्शित की गयी. कार्यक्रम में महिलाओं ने इच्छा व आकांक्षाओं को करायी सूचीबद्ध

संवाद कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने सामुदायिक निवेश निधि और प्रारंभिक निवेश निधि से प्राप्त ऋण पर ब्याज दर घटाने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा. इसके साथ ही दीदियों ने जीविका भवन, ग्राम संगठन भवन, निर्माण की भी इच्छा जतायी है. दीदियों ने पाइपलाइन से गैस की सुविधा उपलब्ध कराने, प्रदूषण से मुक्ति की भी मांग की. इसके साथ वे गांवों में सामुदायिक पुस्तकालय, सामुदायिक भवन, खेल मैदान, पार्क और विवाह भवन की उपलब्धता की भी मांग उठायी. महिलाओं ने गांव में सिलाई केंद्र की स्थापना तथा उत्पादों की बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर फ्री वाई-फाई सुविधा, जन औषधी केंद्र, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध कराने की मांग की है. मौके पर जीविका कार्यालय के अधिकारी पवन कुमार राय, विपिन कुमार राय, मनोज कुमार, रुपेश कुमार, सोनू कुमार, जीविका दीदी बबीता देवी, ममता देवी, नीतू मार्य, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, बुलबुल कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel