मधेपुरा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों कर्मियों व स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन झल्लू बाबू सभागार में किया गया. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने व स्वच्छता के कार्य को प्राथमिकता के आधारपर करने की प्रेरणा देने वाले को सम्मान देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त, निदेशक का स्वागत करते हुए एसआरपी गुड्डू बैठा ने बताया कि महिलाएं अपना कार्य करते हुए स्वच्छता के कार्य को लग्नशीलता के साथ करती हैं. स्वच्छता हमारे लिए, हमारे गांव के लिए, हमारे पंचायत के लिए, देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है. इस कार्य को करने में जितनी भी महिला स्वच्छाग्राही लगे हैं. उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है. प्रखंड समन्वयक खुशबू कुमारी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. डीआरडीए निदेशक पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने कहा कि महिलाएं जो घर के कार्यों को संपन्न करने की जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक निर्वहन करती है. इसके साथ-साथ स्वच्छता के कार्य में आगे बढ़कर कार्य कर रही है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सम्मान दिया जा रहा है. निदेशक ने सभी उपस्थित महिला स्वच्छाग्राही,महिला मुखिया आदि को बताया गया कि यदि हम स्वच्छता के प्रति स्वयं सजग रहेंगे तो बच्चे जो हमें देखकर सीखते हैं उनके व्यवहार में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी और वह बचपन से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे. उनका व्यवहार स्वच्छता के प्रति परिवर्तित रहेगा. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से महिला दिवस पर आपको सम्मानित किया जा रहा है. जिला प्रशासन आपके कार्य की प्रशंसा करता है. आप सम्मान के हकदार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है