गोपालपुर पंचायत के बलिया बासा में महिला संवाद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति पर की गयी
चर्चा
उदाकिशुनगंज.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के बलिया बासा में जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में दर्जनों जीविका संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह ने की. संवाद कार्यक्रम में जीविका संगठन के माध्यम से महिलाओं को नशा मुक्ति, नशे के फल फूल रहे कारोबार पर विराम लगाने पर चर्चा की गयी. वहीं अपराध से जूड़े मुद्दे,बाल विवाह,दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के निवारण को लेकर महिलाओं से संवाद स्थापित किया गया. ताकि समाज के अंदर हर रोज पनप रहे विकारों को दूर किया जा सके. इस महिला संवाद कार्यक्रम में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति में सुधार कर विद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर विस्तृत चर्चा की गयी. ताकि समाज के गरीब तबके के बच्चों का उत्थान हो सके. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एकजुट होकर जीविका संगठन कर्मियों ने नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में जीविकोपार्जन विशेषज्ञ नीरज कुमार, महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी,सीसी भरत कुमार,पवन कुमार राय,सीएलएफ कोर्डिनेटर रौशन कुमार,सीएफ विरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार,एमबीके रीना कुमारी, सीएलएफ अध्यक्ष लाल देवी, सचिव रुणा देवी, कोषाध्यक्ष कुंदन देवी, गोपालपुर पंचायत के सभी कैडर कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है