21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

””मीरा देवी और उसके पति का दिमागी संतुलन नहीं है ठीक”” लिखकर कर दिया वायरल

नामित व्यक्तियों द्वारा ऐसा लिखकर हर जगह वायरल कर दिया गया

-जीविकाकर्मियों की इस करतूत से लोग दोनों को पागल कहकर कर रहे संबोधित- -समाज में जीना हो रहा मुश्किल, पुलिस को आवेदन दे की कार्रवाई की मांग- प्रतिनिधि, घैलाढ़ पथराहा वार्ड नंबर नौ निवासी मीरा देवी ने अपने व पति के बारे में प्रखंड जीविका परियोजनाकर्मियों द्वारा जीविका लेटर पैड पर दिमागी संतुलन खराब है लिखकर वायरल करने का प्रतिकार किया है. जीविकाकर्मी द्वारा लिखे गए अभद्र भाषा से डरकर पीड़िता ने पुलिस को आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया है कि उनके पति रामसुंदर साह झिटकीया पंचायत में जीविका के बुक कीपर पद पर कार्यरत हैं एवं प्रखंड मे जीविका कैडर संघ के अध्यक्ष भी हैं. बीते चार दिनों से जीविकाकर्मी प्रखंड परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश कुमार, पंचायत सीसी प्रीति कुमारी, सद्भावना सीएलएफ संकुल की अध्यक्ष अन्नपूर्णा कुमारी एवं सचिव माया देवी द्वारा उनके और उनके पति रामसुंदर साह के बारे में जीविका कार्यालय के लेटर पैड पर लिख दिया कि मीरा देवी व बुक कीपर रामसुंदर साह की मानसिक संतुलन सही नहीं है. इन नामित व्यक्तियों द्वारा ऐसा लिखकर हर जगह वायरल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ऐसा लिखने से उन्हें और उनके पति को समाज के लोगों द्वारा हीन दृष्टि से देखा जा रहा है. उनका परिवार इन बातों से काफी भयभीत हो गया है. बताया कि इन जीविकाकर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. चार दिनों से मेरी रोजी-रोटी भी बंद है. उन्हें और उनके पति को आमलोगों द्वारा पागल कहकर बुलाया जाता है. ऐसे जीविकाकर्मी पर पुलिस से मानहानि का एफआइआर दर्ज करने की गुहार लगाई है. साथ ही मामले की जांचकर ऐसे जीविकाकर्मी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें