उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में जलजमाव से दुकानदार मायूस नगर परिषद उदाकिशुनगंज के सामान्य बोर्ड की बैठक हमेशा उठता है नाला निर्माण का मुद्दा उदाकिशुनगंज . प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार व बायपास सड़क में हल्की बारिश होने से सड़क किनारे जलजमाव की स्थिति बनी रहती है, जिससे दुकानदार समेत राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं मुख्य सड़क पर भारी वाहनों के गुजरते हीं सड़क किनारे जमे गंदे पानी का छींटा सीधे दुकानदारों के सामान पर चला जाता है, जिससे सामान खराब हो जाता है. वहीं जलजमाव के कारण ग्राहक भी दुकान पर जाने से कतराने लगे हैं. लोगों ने कहा कि मुख्य बाजार में जलजमाव के स्थायी निदान के लिए सड़क के दोनों किनारे पक्की नाले का निर्माण नगर परिषद उदाकिशुनगंज को कराये जाने की दिशा में ठोस पहल करनी होगी. तभी मुख्य बाजार में जलजमाव की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. जलजमाव के कारण गुदरी चौक, गुप्ता मार्केट, दुर्गा मंदिर चौक, पीएचसी के सामने सड़क किनारे हमेशा जलजमाव हल्की बारिश होने के बाद हो जाती है. जलजमाव के निकासी के लिए कई बार नगर परिषद के द्वारा टेंकरों से पानी का निकासी किया जाता रहा है, लेकिन बारिश हो जाने के बाद पुनः स्थिति नारकीय बन जाती है. दुकानदार मो साकीर हसन, अयुब अली, भोला साह, गौरव चौधरी, विनय दास, मुबारक आलम, कुंदन दास आदि ने बताया कि जलजमाव के कारण दुकानदारी चौपट हो गयी है. स्थानीय निवासी सह बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राणा ने कहा कि जलजमाव के कारण आने-जाने में परेशानी हो रही है. नगर परिषद को इस पर ध्यान देना चाहिए. नगर परिषद गठन के तीन वर्ष बाद भी जलनिकासी का कोई स्थायी समाधान नहीं उदाकिशुनगंज नगर परिषद गठन के तीन वर्ष बाद भी उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार व बायपास सड़कों पर धुटना भर पानी जम जामे रहने का स्थायी निदान नहीं होने से राहगीर समेत नगरवासियों में मायूसी है. चूंकि नगरवासियों के मन में उम्मीद जगी थी कि अब नगर परिषद के गठन हो जाने से मुख्य बाजार और बायपास सड़क पर जलजमाव का स्थायी निदान संभव हो सकेगा. जबकि नगर परिषद के चुनाव के समय सभी पद के उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी घोषणा-पत्र में बाजार व बायपास सड़क पर जलजमाव की समस्याओं को लेकर जनता को भरोसा दिलाया था कि मुख्य पार्षद,उपमुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के पद पर अगर हमें वोट देकर जितायेंगे तो हम पहली बैठक में ही बाजार एवं बायपास सड़क पर जलजमाव की समस्याओं को लेकर नाले का निर्माण कर जल निकासी करने का काम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कहते हैं पदाधिकारी इस बाबत नगर परिषद ईओ कमलेश कुमार ने बताया कि नाले निर्माण के लिए मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत बुरको कार्यकारी एजेंसी द्वारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. टेंडर के पश्चात बाजार में शीध्र नाले का निर्माण कराकर जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है