13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कूड़ेदान का करें उपयोग, स्वच्छ मधेपुरा में करें सहयोग

कूड़ेदान का करें उपयोग, स्वच्छ मधेपुरा में करें सहयोग

प्रतिनिधि, मधेपुरा

सुंदर, स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा के लिए सिविल सोसाइटी द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली को एसपी संदीप सिंह, एडीएम आपदा ने रवाना किया. रवाना करने से पहले एसपी ने सभी स्कूल के बच्चों से मुलाकात कर उन्हे अच्छा नागरिक बनने का सुझाव दिया. साथ ही रैली के उद्देश्य के बारे में पूछा. बच्चों द्वारा रैली का सही उद्देश्य बताये जाने पर उन्हे शाबासी भी दी.

रैली रासबिहारी स्कूल के मैदान से निकलकर पूर्णिया गोला चौक आयी. यहां से मुख्य मार्ग होते कॉलेज चौक स्थित सागर सेवा सदन पहुंची, रैली के दौरान स्वच्छता, सुंदर मधेपुरा व अतिक्रमण मुक्त शहर को लेकर कई तरह के श्लोगन गूंजते रहे. रैली में “सिविल सोसाइटी ने ठाना है. स्वच्छ, सुंदर व अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा शहर बनना है”””””””” का नारा गूंजता रहा. वही स्कूल के बच्चों ने भी अपने हाथों में स्वच्छता व अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा को लेकर कई तरह के स्लोगन लिखी तख्तिया हाथ में ले रखा था. श्लोगन में “अतिक्रमण से लगता जाम,हमसब होते परेशान “, “अतिक्रमण मुक्त हो शहर अपना “, “कूड़ेदान का करें उपयोग,स्वच्छ मधेपुरा में करें सहयोग “, “गंदगी को कहे टाटा, बाय बाय,कचड़े का ठिकाना हैं. कूड़ादान “, “जिम्मेदार नागरिक बनें, हमारे लिए शहर को बनाये स्वच्छ “, “मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है मधेपुरा अपना ” शामिल था. मौके पर ट्रैफिक डीएसपी चतुरानंद झा, मुख्य पार्षद कविता साहा, उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी, टीपी कॉलेज के प्राचार्य कैलाश प्रसाद, सिविल सोसाइटी से संरक्षक डॉ अशोक यादव, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ नरेश कुमार, अध्यक्ष डॉ एसएन यादव, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, डॉ आरके पप्पू, उपाध्यक्ष सह स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार,सचिव राकेश रंजन, सोसाइटी सदस्य सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रविंद्र यादव, कोषाध्यक्ष आनंद प्राणसुखका, सदस्य सह स्कूल एसोसिएशन सचिव चंद्रिका यादव, सदस्य सह रोटरी क्लब अध्यक्ष गजेंद्र कुमार, मनोज कुमार,संजय परमार, अमित कुमार मोनि, राकेश सिंह,मुरारी सिंह, संकल्प मैत्री फाउंडेशन सुनित साना, समाजसेवी अक्षय कुमार,विक्की विनायक आदि मौजूद थे.

मौके पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनमोल साहा, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रामकृष्ण यादव,वार्ड पार्षद भारती कुमारी, जयशंकर कुमार, मनीष कुमार, इसरार अहमद, प्रमोद प्रभाकर, अजय ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन पप्पू, पार्षद प्रतिनिधि रुद्रनारायण यादव, पार्षद प्रतिनिधि नजमूल होदा, पार्षद प्रतिनिधि सीताराम यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजा ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि कुमार यादव, पार्षद प्रतिनिधि सह जिला ई रिक्सा संघ अध्यक्ष संदीप कुमार गुड्ड, पार्षद प्रतिनिधि रामचन्द्र कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव आदि मौजूद थे.

बच्चों ने लिया रैली में भाग

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले तकरीबन एक दर्जन स्कूलों के बच्चों ने स्वच्छ, सुंदर व अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली में शामिल हुए. रैली में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, माया विद्या निकेतन मधेपुरा, ब्राइट एंजेल्स स्कूल, सार्क इंटरनेशनल स्कूल, जितेंद्र पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव चंद्रिका यादव, ब्राइट एंजेल्स की निदेशक निक्कू नीरज, आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राजेश कुमार, होली क्रॉस के निदेशक गजेंद्र कुमार, सार्क इंटरनेशनल स्कूल निदेशक अबू जफर आदि उपस्थित रहे.

वहीं रैली में लायंस क्लब से लायन राजीव सर्राफ, सचिव लायन डॉ संजय कुमार, लायन डॉ गोपाल कुमार, लायन राजीव रंजन , लायन प्रीति गोपाल, लायन सुधाकर पाण्डेय , लायन मनीष प्राणसुखका, लायन सुमन पोद्दार, लायन राजेश कुमार, जिला ई-रिक्सा संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार गुड्ड, सचिव दीपक रस्तोगी, कोषाध्यक्ष मो मिन्हाज आलम, विधि सलाहकार रितेश कुमार, संजय यादव, संतोष कुमार, सुनील कुमार, मो दीना, मो छोटू, रोटरी क्लब के सचिव विधान चंद्र, लैब एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार व प्रमोद कुमार शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel