मधेपुरा.
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व प्रशाखा पदाधिकारी सह बीएनएमयू के पूर्व सीनेट सदस्य हीरा कुमार सिंह को विश्वविद्यालय के कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह व संचालन दीपनारायण यादव ने की. प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने कहा कि हीरा कुमार सिंह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मियों के प्रेरणास्रोत थे. उनका असमय निधन उच्च शिक्षा के लिए बड़ी क्षति है. मौके पर केपी कॉलेज मुरलीगंज के अवकाशप्राप्त कर्मी राजेंद्र प्रसाद यादव एवं भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा के पूर्व प्रशाखा पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हीरा कुमार सिंह विश्वविद्यालय के नियम, परिनियम, अधिनियम एवं विनियम के चलते फिरते शब्दकोश थे, जिनकी क्षतिपूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है. श्रद्धांजलि सभा में राज्य कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज यदुवंशी के अलावे कर्मचारी नेता योगेंद्र यादव, प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष डा संजीव कुमार, पूर्व प्राचार्य डा पीएन पीयूष, विजय कुमार झा उर्फ बबलू झा, कपिलदेव प्रसाद यादव, फुलेश्वर गुप्ता, अमरेंद्र कुमार, नंदलाल मेहता, हीरालाल यादव, प्रभाकर प्रसाद सिंह, प्रभाकर मंडल, हरिनंदन प्रसाद यादव, बिमल कुमार, रतन कुमार, प्रभाकर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है