14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मैक के साथ गम्हरिया थाना क्षेत्र के दो युवक गिरफ्तार

स्मैक के साथ गम्हरिया थाना क्षेत्र के दो युवक गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मुरलीगंज

मीरगंज चौक पर 3:00 गश्ती के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कोल्हयपट्टी डुमरिया की ओर से बाइक पर सवार दो युवक रतनपट्टी के रास्ते मधेपुरा की ओर जाने वाला है. पुलिस द्वारा मीरगंज में घेराबंदी की गई तो उक्त मोटरसाइकिल सवारी युवक पुलिस को देखकर गाड़ी घूमा भगाने का प्रयास किया. घेराबंदी कर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. मोटरसाइकिल चलाने वाले युवक का नाम शैलेंद्र कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शसुर्य नारायण यादव एवं पीछे बैठे व्यक्ति का नाम नरेश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता महेश राम दोनों गम्हरिया वार्ड नंबर 2 थाना गम्हरिया का निवासी बताया.

मुरलीगंज अंचलाधिकारी की उपस्थिति में युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से स्मैक नशीला पदार्थ जो प्लास्टिक के दो पॉलिथीन में बंधा हुआ था. इसका कुल वजन 11.9 ग्राम तथा पैकेट से एक रियलमी का फोन एक काले रंग की टीवीएस राइडर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी 43 ए ए 6525 बरामद हुआ.

उक्त दोनों युवक ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग स्मैक खरीद कर छोटे-छोटे पुड़िया में बनाकर बेचने का काम करते हैं. मामले में थानाध्यक्ष ने अजीत कुमार बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कर दोनों गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel