सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के चंपानगर पुल के पास से कट्टा, नौ गोली व दो बाइक के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत एएसपी परमेंद्र भारती ने कहा कि सूचना मिली कि चंपानगर पुल के पास दो बाइक में टक्कर हो गयी. सूचना पर सिंहेश्वर थाने के पुअनि राजेश कुमार सिंह उक्त स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से दो युवकों को दो बाइक के साथ पकड़ा, जबकि दो- तीन युवक हथियार लहराते हुए भाग गया. पकड़ाये दोनों युवक शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौराबारी वार्ड तीन निवासी अमलेश कुमार यादव व गम्हरिया थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड संख्या चार निवासी सुभाष कुमार है. दोनों के पास से तीन- तीन गोली बरामद हुआ. अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए युवक के निशानदेही पर एक कट्टा व तीन गोली बरामद हुआ. पकड़ाये युवक ने तरहा चौक के आगे लूटपाट के क्रम में एक युवक मिथुन कुमार को गोली मारकर जख्मी करने की बात भी स्वीकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है