शंकरपुर,मधेपुरा. शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झरकाहा वार्ड सात में रविवार की दोपहर ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान झरकाहा निवासी उपेंद्र यादव के 42 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव एवं बैद्यनाथ यादव के 34 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग तीन बजे दोनों युवक खेत में मक्के की फसल को ढंक रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, इससे बचने के लिए दोनों पास स्थित एक घर में शरण लेने चले गये. घर के पास ही एक ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था और वहां पहले से दो अन्य लोग भी मौजूद थे. बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरा, इसकी चपेट में आकर सुभाष एवं संजय गंभीर रूप से झुलस गये. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पिकअप वाहन से जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी, मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुभाष यादव अपने पीछे पांच बेटियां एवं एक पुत्र छोड़ गये हैं. इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है. उनका सबसे छोटा बेटा मात्र पांच वर्ष का है. वहीं संजय कुमार यादव को दो पुत्र हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है