सिंहेश्वर.
जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गार्ड द्वारा स्लाइन चढ़ाने के मामले में दो जीएनएम को निलंबित कर दिया गया है. उक्त खबर को सबसे पहले सिर्फ प्रभात खबर में नौ जून को घटित घटना के बारे में 10 जून को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी, जिसके बाद प्रभारी अधीक्षक डॉ पूनम कुमारी ने छपी खबर के आलोक में औषधि विभाग में कार्यरत तीन जीएनएम से स्पष्टीकरण मांगा था. हालांकि इसमें एक जीएनएम छुट्टी पर थी. दो जीएनएम ने स्पष्टीकरण का जवाब दिया. जिसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सभी तथ्यों की जानकारी की मांग की गयी थी. अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी ने दुबारा बोर्ड का गठन करते हुए जांच के बाद सभी तथ्य विभाग सौंपा गया था. दोनों जीएनएम कंचन राज और वंदना कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.जानकारी अनुसार दोनों नर्स को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से विरमित करते हुए मुख्यालय क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णिया प्रमंडल में निर्धारित किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बात को माना है कि दोनों जीएनएम के द्वारा किया गया आचरण एवं व्यवहार सरकारी सेवक के आचरण के प्रतिकूल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

