मुरलीगंज.
मुरलीगंज-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर बेलदौर नहर के समीप सोमवार को दो बाइक की टक्कर में दोनों के चालक घायल हो गया. घायलों की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी सुनील झा व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस गाड़ी को सूचित किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार जितेश ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है