19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में आवेदन तिथि की वृद्धि कुलपति के बहुआयामी प्रतिभा का साक्षात प्रमाण – डॉ माधवेंद्र

कोसी के कछार पर अवस्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में अधिकांश गरीब तबके के छात्र पढ़ते हैं. इसमें अधिकाश छात्रा होती हैं.

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत सभी महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 18 जून तक विस्तारित किया. नामांकन में आवेदन की तिथि में विस्तार किया गया. इस सराहनीय कदम की प्रशंसा हो रही है.

बिहार प्रदेश अनुदानित डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य महासंघ के प्रधान महासचिव डॉ माधवेंद्र झा एवं अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने इस वृद्धि के आदेश का स्वागत करते हुये कहा है कि डॉ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में यूएमएसआईएस बड़ी सूक्ष्मता से समस्याओं का निवारण करा रहे हैं. बताते चले कि कोसी के कछार पर अवस्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में अधिकांश गरीब तबके के छात्र पढ़ते हैं. इसमें अधिकाश छात्रा होती हैं. अधिकांश गरीब तबके के छात्र/छात्राओं को निर्णय एवं व्यवस्था करने में विलंब होता है तथा उन्हें यह जानकारी नहीं होती है कि उन्हें निःशुल्क शिक्षा के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की भी व्यवस्था कुलपति ने सभी अंगीभूत एवं संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों को करा दी है. अगली कड़ी ऐसे छात्र-छात्राओं से है जो सामान्य एवं उच्च वर्ग से आते हैं वे नामांकन हेतु अन्य विश्वविद्यालयों से थक हार कर सबसे अच्छी व्यवस्था विश्वविद्यालय में ही देखते हैं तथा नामांकन हेतु आवेदन कर पाते हैं.

कुलपति ने श्रमिक एवं सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए श्री कृष्णा डिग्री इवनिंग कॉलेज उदाकिशुनगंज तथा इवनिंग कॉलेज मधेपुरा को अपने कार्यकाल में स्थायी संबंधन दिलाया है. इसका सूक्ष्म जांच एवं शिक्षण व्यवस्था को संध्याकालीन सत्र में कुलपति करने की व्यवस्था की योजना बना रहे हैं, तथा मानक पर खड़ा नहीं उतरने वाले महाविद्यालय के संबंधन वापस लेने की प्रक्रिया भी जारी है. छात्र-छात्राओं में कमी है कि वे अपने प्राप्त अंकों के विपरीत कुछ लोकप्रिय विषय में आवेदन कर रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति सभी मेजर एवं माइनर विषयों का अपना बहुत महत्व है. नामांकन उपरांत सभी महाविद्यालयों ने अपने अकादमिक कैलेंडर के अनुकूल शिक्षण एवं प्रशिक्षण की पूर्ण व्यवस्था कर ली है जो विश्वविद्यालय के यशस्वी अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अशोक कुमार सिंह जी के सार्थक प्रयास का प्रमाण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel