उदाकिशुनगंज. अनुमंडल क्षेत्र में सड़कों पर मक्का सुखाने से हादसा हो रही है. इसको लेकर प्रशासन सजग है. शनिवार को एसडीएम एसजेड हसन ने ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 106 के बगल मक्का तैयारी में लगे ट्रैक्टर व थ्रेसर को जब्त किया है. वहीं दो किसानों को पकड़ा. एसडीएम ने कहा कि स्टेट हाइवे, एनएच और अन्य सड़कों पर मक्का तैयारी करने और मक्का सुखाने पर रोक है. ज्ञात हो कि इससे पहले नौ मई को भी एसडीएम ने चौसा थाना क्षेत्र में मक्का तैयारी कर रहे लोगों पर कार्रवाई की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

