23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंबाकू हमारे स्वास्थ्य व जीवन के लिए है हानिकारक : प्राचार्य

तंबाकू हमारे स्वास्थ्य व जीवन के लिए है हानिकारक : प्राचार्य

मधेपुरा. पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई द्वारा शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण, संगोष्ठी व जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना कुमारी ने किया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को तंबाकू नहीं सेवन करने के लिए जागरूक किया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि तंबाकू हमारे स्वास्थ्य व जीवन के लिए हानिकारक है. आज तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हमें यह संकल्प व शपथ लेना चाहिये कि तंबाकू व तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन करने से हमें बचना चाहिये. यह हमारे स्वास्थ्य व जीवन को नष्ट कर देता है. यह हमारे स्वास्थ्य व आर्थिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. प्रत्येक वर्ष 70 लाख से अधिक मौतों का यह कारण बनता है. उन्होंने कहा कि हमें प्रण लेना चाहिये कि तंबाकू छोड़ो व जीवन से नाता जोड़ो. उन्होंने आह्वान किया कि छात्र-छात्रा अपने आसपास कम से कम 10 लोगों को तंबाकू से होने वाले हानि के प्रति जागरूक करें और उन्हें तंबाकू सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ ललन कुमार ललन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय अंकोला, डॉ रघुवंश प्रसाद, लेखपाल शिवनाथ गुप्ता, प्रधान लिपिक आशीष ओम, सहायक चंद्र भूवन, जयमंती, मनीष, आदेशपाल सुभाष चंद्र यादव, कामेश्वर पिंटू हरि नारायण, महाविद्यालय के छात्र-छात्रा रौनक, विकास, मोहन, माधव, राघव, देवेश, रंजीत, शालिनी, रानी, बिभा, पुष्पा, गौतम, नरेश, साक्षी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel