गम्हरिया. थाना क्षेत्र के बभनी जाने वाली सड़क पर दो बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे तीन युवक घायल हो गया. घायलों की पहचान सुपौल जिला के चौधारा वार्ड नंबर छह निवासी मनोज शर्मा का पुत्र सिया कुमार, अमरेन्द्र शर्मा का पुत्र प्रवीण कुमार, अम्हा निवासी भुनेश्वर शर्मा का पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई. सभी घायलों को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा भेज दिया गया. सूचना मिलते ही एसआइ कन्हैया कुमार ने सदल बल के साथ पहुंचे. बाइक को थाना लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है