सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहरी पंचायत के बुढ़ावे में सोमवार को तीन घर जले गये. इससे लाखों की क्षति हुई.स्थानीय लोग व अग्निशमन विभाग के कर्मी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से बुढ़ावे वार्ड संख्या 14 निवासी मुकेश मुखिया, राजेश मुखिया बनारसी मुखिया का घर जल गया. वहीं इस बाबत अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के बाद राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेज कर रिपोर्ट कराया गया. इससे पहले अंचलाधिकारी के द्वारा त्वरित रूप से अग्निशमन दल को भेजते हुए आग पर काबू पा लिया गया. सीओ ने कहा कि ईद की ड्यूटी से लौटते ही अग्नि पीड़ितों को प्लास्टिक शीट उपलब्ध कराया गया. वहीं आपदा के तहत 12 हजार रुपया प्रति लाभुकों को भुगतान करने की प्रक्रिया के लिए राजस्व कर्मचारी लाल कृष्ण लाल को निर्देशित किया गया. अग्नि पीड़ितों को अन्य लाभ दिलाने के लिए रेड क्रॉस से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. मौके पर सीआइ रवींद्र कुमार, मुखिया शेखर गुप्ता, कमरगामा मुखिया जयकृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

