चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर पूर्वी पंचायत में शनिवार को फंदे से लटककर महिला ने आत्महत्या कर ली. लोगों ने बताया कि महिला के घर की आर्थिक स्थिति खराब थी. घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोगों ने बताया कि शनिवार को अरजपुर सोनवर्षा टोला वार्ड नंबर दो निवासी चंदन कुमार की 25 वर्षीय पत्नी संगीता देवी ने घर के बांस की बल्ली से रस्सी से लटकर आत्महत्या कर ली. मृतका दो बच्चे की मां है. मृतका के पति उड़ीसा में मजदूरी करता है. कुछ दिनों से घर की आर्थिक स्थिति खराब थी. इस बाबत चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है