प्रतिनिधि, चौसा भारतीय स्टेट बैंक चौसा से रुपया निकासी कर घर जा रहे बाइक सवार का डिक्की तोड़कर उचक्कों ने तीन लाख रुपया उड़ा लिया. जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला के लक्ष्मीपुर गिरधर वार्ड पांच थाना रुपौली के अमित कुमार पिता बैद्यनाथ प्रसाद सिंह चौसा स्टेट बैंक से तीन लाख रुपये निकासी कर डिक्की में रखकर अरजपुर रोड स्थित महर्षि मेहीं कोचिंग सेंटर के प्रांगण में मोटरसाइकिल खड़ी कर कोचिंग के किसी सदस्य से बात करने गये लौटने पर डिक्की टूटा हुआ है और पैसा गायब है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि आवेदन दिया है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है