कुमारखंड प्रखंड के इसरायण बेला पंचायत में मुखिया द्वारा बनाये गए अर्द्ध पक्की सड़क को असामाजिक तत्वों ने तोड दिया. जानकारी के अनुसार पंचायत के मुखिया रामअवतार ठाकुर द्वारा बेला सदी वार्ड संख्या-02 निवासी बाबू साहब के घर से बिसहरी स्थान तक जाने वाली सड़क को मनरेगा योजना के तहत तकरीबन 18 लाख की लागत से 1200 फीट ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया था. असामाजिक तत्वों को मुखिया का विकास कार्य रास नहीं आया. कार्य समाप्ति के बाद शनिवार की रात अर्द्धपक्कीकृत सड़क के ईंट को छत विछत कर दिया. रविवार की सुबह बिसहरी स्थान की ओर गए लोगों ने सड़क के सोलिंग के ईंट को छत विछत देख कर इसकी सूचना मुखिया को दे दी. सूचना मिलते ही मुखिया सहित वार्ड सदस्य रंजित झा, श्यामदेव झा, बहादुर झा, बोस्किनाथ झा, कैलू राम, नरेश सरदार के साथ अर्द्ध पक्कीकरण सड़क पर पहुंच कर सोलिंग के नुकसान का जायजा लिया और घटना कर्मियों के छान बीन में जुट गए. मुखिया ने बताया कि सड़क निर्माण वास्तविक स्थान पर हो इसके निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व सड़क की पैमाईश कराई गई. सोलिंग का कार्य शनिवार को संपन्न हुआ ही है कि विकास विरोधी कुछ असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचा दिया. असामाजिक तत्वों का पता किया जा रहा है. पता चलते ही उनके विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया जायगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है