31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहरी में प्रभारी मंत्री ने खेल मैदान का किया उद्घाटन

बरहरी में प्रभारी मंत्री ने खेल मैदान का किया उद्घाटन

सिंहेश्वर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कमरगामा, सिंहेश्वर में जिले प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने खेल मैदान का उद्घाटन किया. इस खेल मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और रनिंग ट्रैक की सुविधा है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर पंचायत में खेल मैदान बनाने का महत्वाकांक्षी योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि अब “खेलेगा बिहार, खिलेगा बिहार ” के तहत घर- घर से खिलाड़ियों की एक फौज तैयार होगी. यह भी बताया कि नौ लाख 99 हजार 158 रुपये की लागत से खेल मैदान बना है. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने बकरी शेड के पांच लाभार्थियों को चाभी दी. इसमें बसंती देवी कमरगामा, छेदनी देवी बैहरी, प्रियंका देवी दुलार पीपराही, चंद्रकला देवी और दुखनी खातून मानपुर को चाभी दिया गया. मौके पर सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक निरंजन मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष सह पुर्व मंत्री डा. रमेश ऋषिदेव, डीएम तरनजोत सिंह, एसपी संदीप सिंह, डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, बीडीओ आशुतोष कुमार, पीओ मनरेगा रजनीश कुमार, मुखिया कमरगामा जय कृष्ण शर्मा, पंसस मनीष कुमार, शंभू मंडल, दानी मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel