मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरहो पंचायत के कठरवा में 10 दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ मुखिया चंद्रिका देवी व रत्नेश कुमार ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. पहले दिन का मैच सहरसा बनाम मुल्किया के बीच खेला गया. मुल्किया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 144 बनाया. मैच में ड्रॉ हुआ. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया. सहरसा ने आठ रन बनाए. उसके जवाब में मुलकिया दो रन बनाकर आउट हो गयी. सहरसा की टीम ने जीत हासिल किया. मौके पर शशि यादव, जितेंद्र यादव, निरंजन कुमार, रणधीर यादव, कमलेश्वर यादव, सौरभ, मुन्ना, गौतम, नीतीश, चंदन, अर्जुन, कैलाश यादव, सचिंद्र, विपिन यादव, सुमन प्रसाद, अरुण यादव, सुदेश यादव, जयप्रकाश यादव, व्यवस्थापक रत्नेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है